[ad_1]
चंद्रपुर. काफी बकाया वाले जयश्रिया लॉन के टाटा मोबाइल टावर को मनपा कर वसूली दल ने सील कर दिया. इसी तरह बाबूपेठ के मोरेश्वर मोहुर्ले की दूकान भी सील की गई. संपत्ति कर समय पर अदा नहीं करने वाले संपत्ति धारकों के खिलाफ मनपा की कार्रवाई रविवार को अवकाश के दिन भी शुरू रही. मनपा के माध्यम से कर वसूली के लिए जोन निहाय विशेष मुहिम चलाई जा रही है. इसके लिए मनपा अधिकारी कर्मचरी के 12 दल गठित किए गए हैं. बार-बार सूचना देने के बाद भी कर अदा नहीं करने वाले और टालमटोल करने वाले दूकानदारों की दूकानें सील करने की कार्रवाई शुरू है.
प्रशासन की कार्रवाई से बकायादारों में हड़कंप
कर विभाग की ओर से अनेक दूकानों पर कार्रवाई प्रस्तावित है. कई दूकानों को अब तक सील किया गया है. जिससे बकायादारों में हड़कंप है. जब्ती दल के पहुंचने के बाद कई दूकानदारों ने कर की पूरी अदाएगी भी है.
इनमें गणराज ट्रैवल्स, मुत्थूट फाइनेंस, बोराडे कैटरर्स, शौर्य ज्वेलर्स, अरिहंत फर्नीचर, हनुमान वार्ड के अभय चुंचावर, पठानपुरा के बापू भांदककार, बालाजी वार्ड के लक्ष्मीचंद हरियानी, गणपत भगत, तुकाराम वानखेड़े, बाजार वार्ड के कोहूमल मल, सोनु दूधानी, अंबादास बुरडकर, सॉ मिल, बाबूपेठ के पुंडलिक पायघन, कोतवाली वार्ड के अशोक कारवा, सिटी स्कूल, बंगाली कैम्प के सूरज शर्मा, बंगाली कैम्प के सुजाता विश्वास आदि का समावेश है.
चेक बाउंस होने पर फौजदारी कार्रवाई
अनेक संपत्ति धारक कर की अदाएगी चेक के माध्यम से कर रहे हैं. अधिकतम चेक बाउंस होते हैं. इसलिए ऐसे चेक बाउंस होने पर संबंधितों पर फौजदारी कार्रवाई की जाएगी. यह चेतावनी मनपा की ओर से दी गई है. रविवार को मनपा आयुक्त विपीन पालीवाल के मार्गदर्शन एवं उपायुक्त अशोक गराटे के प्रत्यक्ष नियंत्रण में सहायक आयुक्त विद्या पाटिल, नरेंद्र बोभाटे, सचिन माकोड़े, राहुल पंचबुद्धे, कर विभाग प्रमुख अनिल घुले, अग्निशमन विभाग प्रमुख चैतन्य चोरे, दल प्रमुख नागेश नीत, नरेंद्र पवार, अमित फुलझेले, चिन्यम देशपांडे, अमृल भूते, प्रगति भूरे, अतुल भसारकर, रवींद्र कलंबे, सोनु थूल, प्रतीक्षा जनबंधु, अतुल टिकले, सागर सिडाम, विकास दानव, चैनल वाकड़े, प्रवीण हजारे ने की.
[ad_2]
Source link
Leave a Reply