[ad_1]
नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिली बड़ी खबर के अनुसार, महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board Exam) की कक्षा 12 गणित का मैथ्स प्रश्न पत्र (Maths Paper) लीक होने के मामले में आज मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
गौरतलब है कि HSC की परीक्षा में बीते शुक्रवार यानी 3 मार्च की सुबह बुलढाणा के सिंधखेड तहसील के एक परीक्षा केंद्र से मैथ्स का पेपर लीक होने की खबर मीडिया में आई थी। यह दावा भी किया गया था कि एग्जाम शुरू होने के आधा घंटे पहले पेपर वाट्सअप ग्रुप्स में घूम रहा था।
Maharashtra Board Class 12 Maths question paper leak | Mumbai Police Crime Branch has detained one suspect in the case, further investigation underway
— ANI (@ANI) March 5, 2023
खबर यह थी कि यह पर्चा सिंधखेड तहसील के चार परीक्षा केंद्रों में से एक केंद्र से लीक हुआ है। इसके बाद पुलिस तत्परता के साथ इसकी जांच में जुट गई।
वहीं संबंधित मामले में बुलढाणा के सिंदखेड राजा पुलिस थाने में अनजान लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। इस बाबत पुलिस जांच और पूछताछ में जुटी हुई है। बाद यह मामला महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र में विपक्षी नेता अजित पवार और पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने भी उठाया था।
लेकिन महाराष्ट्र बोर्ड ने यह साफ कर दिया था कि पर्चा लीक होने की पुष्टि नहीं हो पाई है, इसलिए मैथ्स का एग्जाम फिर से करवाने का कोई सवाल नहीं है।
[ad_2]
Source link
Leave a Reply