देवास। राष्ट्रीय समन्वय समिति नई दिल्ली के अध्यक्ष भीमराव डोंगरे, महासचिव प्रकाश पाठक, लीगल एडवाइजर अतुल धीगे आदि के नेतृत्व में औद्योगिक पेंशनर संघ के कार्याध्यक्ष शशिकांत वझे, गिरधर शर्मा, शैलेंद्र चौधरी, पद्माकर जोशी, संतोष त्रिवेदी, माखनसिंह राजपूत, गुरुचरण वर्मा, गौरीशंकर चौबे, सुरेश यादव, बाबूलाल गेहलोद आदि देवास से अनेक पेंशनरों द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर जंगी प्रदर्शन किया।
मप्र के अनेक शहरों से सैकड़ों पेंशनरों के साथ 25 राज्यों से लाखों पेंशनर भी शामिल हुए। पेंशनरों के समर्थन में आर के प्रेमचंद्रन, एमके राघवन सहित 10 लोकसभा व 4 राज्यसभा सांसदों ने संबोधित कर शून्यकाल में प्रश्र उठाया। शाइन मोहन नई दिल्ली पीएफके द्वारा ईपीएफओ ने 4 नवंबर के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने की दिशा में वास्तविक वेतन के अनुपात में पेंशन देने का वादा किया, जो सितंबर 2014 से पहले व बाद में सेवानिवृत्त हुए लोगों को लाभ देने के लिए हैं। अंतिम आदेश जारी होने के बाद मामले पर समीक्षा याचिका पर विचार किया जाता है। सरकार जवाब देने के लिए समय भी मांग सकती है। आज केंद्र सरकार के पास ईपीएस 1995 का 5 लाख 93 हजार करोड़ का फंड है व 70 हजार करोड़ का फंड लावारिस पड़ा हुआ है। सरकार द्वारा हायर पेंशन रद्द कर सभी को समान पेंशन लागू करना, वर्ष 2013 से लंबित कोशियारी कमेटी रिपोर्ट लागू (3000+डीए) करना। राष्ट्रीय कोर कमेटी सरकार के रुख को स्पष्ट कर शीघ्र निर्णय लेगी। केंद्र सरकार द्वारा बढ़ी हुई पेंशन पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे मुखर्जी नगर के सामने राजाराम नगर स्थित श्रीराम वाटिका में एक मीटिंग आयोजित की गई है। इसमें पेंशनर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहेंगे।
Leave a Reply