रलायती की दीपिका बनी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर

Posted by

Share

Deepika

टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। ग्राम रलायती (सोनकच्छ) की दीपिका पिता कृपालसिंह ठाकुर पड़ियार का स्वास्थ विभाग में CHO (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) पद पर चयन हुआ है। उनकी आष्टा ब्लॉक में पोस्टिंग होगी। उनके सीएचओ बनने पर ग्रामीणों में उत्साह व्याप्त है।

Solar panels

दीपिका ने इंदौर में रहकर पढ़ाई पूरी की और अपनी मेहनत व ईमानदारी से इस मुकाम को पाया। दीपिका का पूरा परिवार खेतीबाड़ी करता है। पिताजी किसान व मम्मी गृहणी है।

इस उपलब्धि पर जयपालसिंह सेंधव रलायती, शिशुपालसिंह ठाकुर, अरविंदसिंह ठाकुर व रिश्तेदारों ने बधाई प्रेषित की। यह जानकारी मीडिया प्रभारी जयपाल सिंह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *