शिप्रा (राजेश बराना)। हवनखेड़ी माध्यमिक विद्यालय ग्राम पंचायत गदेशाया पिपलिया देवास में एक दिवसीय आत्मरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
खेल व युवक कल्याण विभाग एवं एमेच्योर कराते एसोसिएशन जिला देवास के सहयोग से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आत्मरक्षा का प्रशिक्षण राजीव चौहान द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर प्रधान अध्यापक यशवंत दयाल, खेल और युवा कल्याण विभाग देवास विकासखंड समन्वयक युनूस खान, ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना और स्कूल स्टाफ, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Leave a Reply