– समय व रेसिंग के चक्कर में बस चालक यात्रियों के साथ छोटे वाहन चालकों की जान से कर रहे खिलवाड़
– तहसील चौराहे पर बढ़ते ट्रैफिक से प्रतिदिन जाम से निजात दिलाने के लिए उचित व्यवस्था की मांग
देवास। शहर में बढते यातायात दबाव और प्रतिबंधित वाहनों से प्रतिदिन हो रहे हादसे को लेकर शिवसेना के प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।
शिवसेना प्रवक्ता संजू भाटी ने बताया कि प्रतिदिन शहर में यातायात कुशल व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित शर्मा, जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा ने पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद से मुलाकात कर आवेदन सौंपा।
शिवसेना जिलाध्यक्ष वर्मा ने बताया कि शहर के अंदर प्रतिबंधित वाहनों का प्रतिदिन आवागमन हो रहा है, वही दूसरी ओर यात्री बस चालक समय पर बस चलाने के चक्कर में यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे है। स्कूल बसों में मापदंड पालन नहीं हो रहा है। वहीं शहर के अंदर रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड व अन्य स्थानों पर ऑटो रिक्शा चालक यात्रियों के साथ में नियम अनुसार तय किराया राशि की जानकारी नहीं होने के कारण ऑटो चालक बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। उनसे मन माफिक पैसे की मांग करते, थोड़ी दूरी पर सवारियों से अधिक पैसे लेना गलत है। सभी ऑटो रिक्शो की जांच कर उनके मेंटेनेंस, आटो चालक ड्रेस कोड, ऑटो की अंदर किराया लिस्ट की जानकारी लिखी होना चाहिए।
उज्जैन रोड पर भारी वाहन प्रतिबंध होने के बाद भी ट्रक निकलते है। शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित है, लेकिन रेलवे स्टेशन के पास माल गोदाम से दर्जनो ट्रको का निकलना होता है। इटावा उज्जैन रोड का सिंगल मार्ग होने के कारण बड़े हादसे हो रहे हैं। ट्रकों की हालत घातक है। कहीं ट्रक तो ऐसे हैं जो कबाड़ खाने भेजना चाहिए, लेकिन वह मार्ग पर चल रहे हैं।
यात्री बस, स्कूल बसों में स्पीड कंट्रोलर पालन करना अति आवश्यक
प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित शर्मा ने कहा कि यात्री बसों में स्पीड को लेकर संवेदनशीलता नहीं है। यात्री बस में बस की टाइमिंग चक्कर में यात्रियों की जान के साथ में खिलवाड़ हो रहा है। वही किराये को लेकर प्रतिदिन होड़ जोड़ होती हैं। कई यात्रियों को तो बस चालक रास्ते में ही उतार देते हैं। बसों की नियम अनुसार स्पीड कंट्रोल होना चाहिए व उनमें नियमित डेली अप डाउनर व यात्रियों की किराया सूची होनी चाहिए जो नहीं है। स्कूल संचालकों द्वारा बसों और मैजिकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर पालन नहीं किया जा रहा है, उनकी भी जांच होनी चाहिए।
तहसील चौराहे पर सिटी कोतवाली के पास प्रतिदिन लगने वाले जाम को लेकर परेशानी का स्वरूप बना हुआ। इस परेशानी को दूर करने के लिए शिवसेना ने उचित व्यवस्था की एसपी मांग की। मौके पर पुलिस जवान की ड्यूटी लगाने, ट्रैफिक सिग्नल लगाने की मांग भी की गई। जिससे कि समय अनुसार वाहनों का आवागमन हो, जिससे एक साथ में जाम की स्थिति ना बने। विषय की गंभीरता को समझते हुए यातायात की परेशानी को दूर करने के संबंध एसपी पुनीत गहलोद ने समस्या का हल करने के लिए मौके पर मौजूद ट्रैफिक अधिकारी श्री बाथम को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
आवेदन देते समय शिवसेना शहर अध्यक्ष ठाकुर सरवन सिंह बैस, जिला संयोजक कृष्णा पारखे, जिला महामंत्री लखन टिपानिया, रत्नेश गुप्ता, राकेश लाल सहित कई शिवसैनिक उपस्थित थे।
Leave a Reply