हार्ट पेशेंट को लेकर इंदौर जा रही एम्बुलेंस नावदा फाटा पर पलटी, पुलिस की तत्परता से सभी सवार सुरक्षित

Posted by

Share

Accident

देवास। मरीज को लेकर इंदौर जा रही एक एम्बुलेंस नावदा फाटा पर पलट गई। एम्बुलेंस के पलटने पर पुलिस ने तत्परता दिखाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार बीती रात करीब 3 बजे नावदा फाटे के पास थाना मोबाइल गश्त पर थी। इस दौरान अचानक टायर फटने की आवाज सुनाई दी। थाना मोबाइल द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने पर पाया कि एलके हॉस्पिटल जिला अशोकनगर की एम्बुलेंस एक हार्ट पेशेंट ओम प्रकाश रघुवंशी को अपोलो अस्पताल इंदौर ले जा रही थी, जो कि टायर के फटने से नावदा फाटे के पास दोनों रोड के मध्य में पलट गई।

हादसे के दौरान एम्बुलेंस में भूपेंद्र पिता ओमप्रकाश रघुवंशी, जितेंद्र पिता ओमप्रकाश रघुवंशी, जितेंद्र पिता अमनसिंह यादव, चालक गौरव प्रताप पिता महेंद्रसिंह रघुवंशी निवासी अशोकनगर सवार थे। तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना मोबाइल के चालक प्रआर रशीद खान ने दुर्घटना में फंसे लोगों को एम्बुलेंस से बाहर निकाला एवं थाना मोबाइल से देवास लेकर आए। जहां से प्राइवेट एम्बुलेंस की व्यवस्था कर सभी घायलों को इंदौर भेजा गया। दुर्घटना में किसी को भी गंभीर चोटे नहीं आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *