नेशनल हाईवे पर हुई दुर्घटना में एफआरवी स्टाफ ने घायल को समय रहते पहुंचाया अस्पताल

Posted by

Share

road accident

देवास। डायल 100 ने आज दुर्घटना में घायल को समय रहते इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायल को गंभीर चोट पहुंची थी, इसलिए समय रहते उपचार की आवश्यकता थी। पुलिस अधीक्षक ने 100 डायल पर प्राप्त इवेंट्स में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

गुरुवार रात करीब 8 बजे इंदौर-हरदा नेशनल हाईवे पर रामनगर के पास एक एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। इस दुर्घटना की सूचना डायल 100 पर प्राप्त होते ही एफआरवी स्टाफ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों में से नर्मदाप्रसाद पिता मिश्रीलाल उम्र 45 वर्ष निवासी चिचोली को तुरंत उपचार हेतु खातेगांव अस्पताल ले जाया गया। घायल को सिर एवं शरीर पर गंभीर चोटें आई थीं, जिस कारण समय पर उपचार मिलना अत्यावश्यक था। एफआरवी स्टाफ ने घायल के परिवारजनों को सूचित किया।

सराहनीय कार्य- डायल 100 पर तैनात प्रधान आरक्षक मोहनसिंह राणा और पायलेट मिथुन राठौर ने मौके पर पहुंचकर सराहनीय कार्य किया।

lic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *