मक्सी में स्थिति नियंत्रण में, अफवाह के बहकावे में न आए

Posted by

Shajapur news

शाजापुर। मक्सी में विगत 23 सितंबर को रात्रि करीबन 9.30 बजे एक ही पक्ष के समीर पिता सईद खान एवं अनीस पिता मजीद खान, जावेद पिता मजीद खान, इमरान पिता मजीद खान, आकिब उर्फ अक्का पिता आबिद खान के मध्य आपसी विवाद में थाना मक्सी में धारा 333, 119(1), 115(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस अन्तर्गत कायमी की गई।

उक्त घटना के पश्चात आरोपी अनीस खां को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जो जेल वारंट बनने से जेल दाखिल किया गया, शेष आरोपीगण फरार है। 25 सितंबर को रात्रि 8 बजे के लगभग नगरपति हनुमान मन्दिर मक्सी के सामने दो पक्षो के मध्य पत्थरबाजी हुई, जिसमें गोली चलने की आम लोगों द्वारा बात की जा रही है।

उक्त विवाद मक्सी में दो दिन पूर्व एक ही पक्ष के दो लोगों के मध्य हुए विवाद से जुड़ा है, जिसकी कायमी भी मक्सी थाने पर हुई थी। उक्त घटना के कारण ही आज की घटना होना आम लोगों द्वारा बताया गया है।

उक्त घटना में अमजद पिता मजीद खान, इकबाल पिता युनुस खान, अरबाज पिता शकिल, जुनैद पिता शाबिर खान, अरजान पिता आरिफ खान, रिहान पिता इरशाद खान व अरबाज पिता शाजिद घायल हुए है, जिन्हे उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल शाजापुर रेफर किया गया है। इलाज के दौरान अमजद पिता मजीद खान की मृत्यु हुई है।

घटना स्थल पर कलेक्टर ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत मय पुलिस बल के उपस्थित हैं। अतिरिक्त बल आवश्यकता अनुसार उपलब्ध हैं और मक्सी नगर में शांति है।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त घटनाक्रम में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई हैं, जबकि सोशल मीडिया में 2 व्यक्ति की मृत्यु की अफवाह प्रसारित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *