देवास। जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी विभाग के दल द्वारा कन्नौद में अवैध रूप से मदिरा का निर्माण व विक्रय करने वाले संदिग्ध स्थानों पर सर्चिंग तथा दबिश की गई। इसमें 80 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 3200 किलो महुआ लाहन जब्त कर विधिवत कार्यवाही की गई। कार्यवाही में कुल 12 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 3 लाख 36 हजार रुपए है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक उमेश स्वर्णकार, डीपी सिंह, विजय कुचेरिया, दिनेश भार्गव, कैलाश जामोद, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, आबकारी आरक्षक नितिन सोनी, शंकरलाल परते, भगत परते, निहाल खत्री, निकिता परमार, दीपक शामिल थे। आबकारी विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply