गड्ढों में तब्दील हो गई सड़क

Posted by

Share

road

– प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हुआ था निर्माण

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 4 ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली सड़क जर्जर अवस्था में है। यहां से जो राहगीर निकलते हैं, उन्हें बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश के चलते गड्ढों में पानी जमा होने से दुर्घटनाएं भी हो रही है।

बेहरी, धावड़िया, गुवाड़ी, चारबर्डी ग्राम पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाली 10 किलोमीटर लंबी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क जगह-जगह से उखड़ चुकी है। इस सड़क का निर्माण लगभग 16 साल पहले हुआ था। यह सड़क बागली जनपद मुख्यालय से जुड़ते हुए लगभग छोटे-बड़े 20 गांव को सुलभ यातायात उपलब्ध कराती है। आरंभ में ठेकेदार द्वारा 5 वर्ष तक सड़क को रिपेयरिं किया, बाद में खानापूर्ति की गई। वर्तमान में यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। जर्जर सड़क और फिसलन की वजह से दुर्घटनाएं भी होती रहती है।

ग्रामीण बहादुरसिंह आचार्य व हरीश उपाध्याय ने बताया कि यह सड़क चैनपुरा में पानी निकासी की व्यवस्था सही तरह से नहीं होने के कारण अधिक खराब हुई है। सड़क इतनी जर्जर हो गई है कि वाहन चलाने में परेशानी आती है।

अजय पाटीदार, विक्रसिंह भगत व जुगल पाटीदार ने बताया कि इससे तो अच्छा मार्ग पहले था, जिस पर प्रतिवर्ष मुरम डालकर सुलभ मार्ग बना दिया जाता था। खराब सड़क की वजह से इन गांवों में आवागमन के साधन भी बहुत कम मिलते हैं। निजी वाहन से आना-जाना होता है। कुछ बस मालिकों ने अपने परमिट इस रूट के लिए हैं, लेकिन खराब सड़क होने की वजह से वे बस नहीं चला रहे हैं।

पूर्व सरपंच रामचंद्र दांगी ने बताया कि इस सड़क को बने 16 वर्ष हो चुके हैं। पहले वाहन कम चलते थे। अब ट्रैफिक ज्यादा होने से रोड ज्यादा खराब हुई है। संबंधित विभाग को इस सड़क का फिर से निर्माण करना चाहिए।

इस संबंध में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संतोष मंसारे का कहना यह बात सही है यह रोड ग्राम आबादी में ज्यादा खराब हुई है। हम पंचायत को अवगत करवाकर अतिक्रमण हटवाकर ठेकेदार से वर्षा खत्म होते ही नाली निर्माण कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *