उत्साह व उमंग से मनाया आजादी का पर्व झंडावंदन कर मिठाइयां बांटी

Posted by

Independence day

– क्षेत्र में सभी जगह झंडावंदन के साथ स्कूलों में हुए सांस्कृतिक आयोजन

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। आजादी का पर्व बेहरी सहित अंचल में हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी जगह प्रभातफेरी निकाली गई। झंडावंदन के बाद मिठाई का वितरण हुआ।

बेहरी में सरपंच हुकुमसिंह बछानिया ने पंचायत में ध्वजारोहण किया। उप सरपंच लखन दांगी, सचिव रायसिंह सेंधव, रोजगार सहायक मनोज यादव, पूर्व सरपंच रामचंद्र दांगी, उप सरपंच महेंद्र दांगी सहित पंच व ग्रामीण मौजूद थे।

ग्राम पंचायत धावड़िया में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामसिंह ओसारी व सरपंच तेजसिंह ओसारी, उप सरपंच मुकेश सेदलाकर ने तिरंगा फहराया। सचिव गोविंद मोरी, रोजगार सहायक ख्यालीराम, पंच सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

गुवाङी पंचायत व अमृत सरोवर में दुर्गाबाई गोविंद बैरागी, उप सरपंच कैलाश मंडलोई, सचिव परसराम अलावा, रोजगार सहायक इंदरसिंह सोलंकी ने झंडा वंदन किया। इस मौके पूर्व सरपंच, पंच मौजूद थे।

पंचायत अंबापानी में अनसूया विराम सिंह कुमारिया, सचिव कमल पवार, रोजगार सहायक श्रीदत्त भाटी ने ध्वजारोहण किया।

सेवनिया पंचायत व अमृत सरोवर पर सचिव सुरेंद्र सेंधव, रोजगार सहायक सीता सोलंकी, उपसरपंच कलाबाई काजलिया ने झंडावंदन किया।

लखवाड़ा पंचायत में सरपंच रामचंद्र देलमिया, उप सरपंच संगीता जितेंद्र भूत, पूर्व सरपंच गोपाल झाला, सचिव अंबाराम भूसारिया, रोजगार सहायक संतोष चौहान ने झंडा वंदन किया। झंडावंदन कर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। अतिथियों ने भी झंडावंदन की सलामी दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चे मौजूद थे।

अतिथियों द्वारा स्कूल में मध्यान भोजन का अवलोकन भी किया गया। झंडावंदन कर पौधे लगाए। इस दौरान उपसरपंच लखन दांगी ने सभी ग्रामीण व बच्चों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *