बरसात के दौरान कठिन कार्य कर बिजली आपूर्ति सामान्य की

Posted by

इंदौर। शहर के जूनी इंदौर, दौलतगंज 11 केवी फीडर पर रविवार दोपहर करीब 2 बजे टनों वजनी इमली का पेड़ गिर गया।

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के दक्षिण शहर संभाग के कर्मचारियों ने गिरते पानी में पेड़ को लाइन से हटाकर आपूर्ति सामान्य करने का तत्काल प्रयास प्रारम्भ किया। फीडर से जुड़े 1800 उपभोक्ताओं में से 1600 की बिजली आपूर्ति मात्र दो घंटे बाद 4 बजे सामान्य कर दी गई। शेष 200 उपभोक्ताओं की आपूर्ति शाम 6 बजे सुचारू हो गई। बरसात के दौरान करीब 20 बिजली कर्मचारी जुटे रहे और अनुमानित अवधि से आधे समय में बिजली सुधार कार्य पूर्ण कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *