हाटपीपल्या (विनोद जाट)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शासकीय सेटेलाइट शाला भोपापुरा के प्रधानाध्यापक परमानन्द पिपलोदिया के आग्रह पर हाटपीपल्या के दंत चिकित्सक डा. गणेश पाराशर द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों को शैक्षणीक सामग्री का वितरण किया।
बाल पोथी, कॉपी, पेंसिल, पेन सभी सामग्रियां दी गई। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य रविन्द्र कुमार मालवीय, जनशिक्षक कैलाश मालवीय व ग्रामीण उपस्थित रहे। आभार विद्यालय शिक्षिका मेघा खंदार ने आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply