जिले में बीआईएस द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम हुआ आयोजित

Posted by

Share

देवास। भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल शाखा कार्यालय ने विशेष अभियान के अंतर्गत सरकारी कार्यक्रम और योजनाओं के लिए भारतीय मानकों का उपयोग करने के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में जिला देवास के समस्त जनपद पंचायत से आए हुए सरपंच व सचिवों ने भाग लिया। कार्यक्रम ब्रजेश पटेल अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत देवास एवं एलपी सिंह पंचायत समन्वयक की उपस्थिति में आयोजित किया गया। उद्घाटन भाषण के दौरान विपिन भास्कर वैज्ञानिक-सी/उप निदेशक भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल शाखा कार्यालय ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अनुरूपता मूल्यांकन, हॉलमार्किंग, अपने मानकों को जाने, विभिन्न मानक प्रचार गतिविधियों, ग्राम पंचायतों को भेजे गए पत्र आदि सहित बीआईएस की गतिविधियों पर विस्तृत प्रस्तुति साझा की। बीआईएस द्वारा की गई नई पहलों पर भी प्रकाश डाला गया। उन्होंने सभी विभागों से संबंधित उत्पाद विशेषतः पंचायत राज व ग्रामीण विकास से संबंधित मानकों की जानकारी दी। श्री भास्कर द्वारा आईएसआई चिह्नित उत्पादों और हॉलमार्क आभूषणों की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए उदाहरण के माध्यम से बीआईएस केयर ऐप का भी प्रदर्शन किया और शिकायतें भी दर्ज की प्रक्रिया को समझाया गया। “उपयोगकर्ता केंद्रित मानकों की सूची” भी दिखाई गई व संबंधित महत्वपूर्ण मानकों पर भी चर्चा की गयी।


जिला पंचायत सीईओ, सरपंच व सचिवों ने जमीनी स्तर पर सक्रिय रूप से संलग्न होने पर बीआईएस द्वारा की गई पहल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उपभोक्ता सुरक्षा और गुणवत्ता आश्वासन सुनिश्चित करने में संस्था द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *