क्राइम

अवैध रूप से संग्रह कर रखी थी सागवान, वन विभाग ने जब्त की

पुंजापुरा (बाबू हनवाल)। पुंजापुरा वनपरिक्षैत्र के तहत कलमतालाई पठार के बैरियर के जंगल में वनविभाग के दल द्वारा गश्त की जा रही थी। इस दौरान बाइक क्रमांक एमपी 41एमटी
8993 पर दो व्यक्तियों को अवैध रूप से सागवान के दरवाजे लेकर जाते हुए रोका गई। शंकर पुत्र रूगनाय व अशोक पुत्र राजू निवासी पुंजापुरा से दरवाज जब्त किया गया। पूछताछ में बताया कि गोकुल पुत्र चंपालाल निवासी कादुडिया के यहां से दरवाजा लेकर आ रहे हैं। वनविभाग के दल ने गोकुल के निवास पर दबिश दी तो बड़ी मात्रा में सागवान की 19 लकड़ी पाई गई। इसमें पटिया, खटिया एवं फर्नीचर बनाने का समान, दो कट्टा मशीन, दो आरे व अन्य सामग्री जब्त करके निजी वाहन से पुंजापुरा वन विभाग कार्यालय लाया गया। उक्त कार्यवाही में वनपरिक्षैत्र आधिकारी नरसिंह भूरिया, वनपाल विजय मौर्य, गिरधारीलाल राठौड़, नंदराम सालित्रा, देवीसिंह भागोंव आदि के द्वारा की गई।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button