स्वच्छता में शहर को बनाना है नंबर वन

Posted by

– ब्रांड एंबेसडर पवार ने बस्ती में जाकर की परिचर्चा
देवास। सभी के सहयोग से अपना शहर बनेगा स्वच्छता में नंबर वन। इसमें हमारी और आप सब लोगों की भूमिका आवश्यक है। बड़ा कार्य सभी के सहयोग और लगन से ही संभव होता है।
यह बात नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमित राव पवार ने शंकरगढ़ बस्ती के संस्कार केंद्र पर रहवासियों एवं विद्यार्थियों के बीच कहीं। उन्होंने स्वच्छता का महत्व बताते हुए उपस्थित लोगों से संवाद किया और कहा, कि हमारी अपने शहर के प्रति कुछ जिम्मेदारियां होती हैं, जिसे पूरा करना हमारा फर्ज बनता है। इसी में एक स्वच्छता का कार्य भी है, जिसे सबको मिलकर करना है। उन्होंने कहा, कि प्लास्टिक की थैलियों से दूरी बनाते हुए उनका उपयोग भी नहीं करना चाहिए। हमें कपड़ों की थैली का उपयोग करना चाहिए। कचरा गिला और सूखा दोनों को अलग कर संबंधित जगह पर ही फेंकना चाहिए। हम स्वच्छ रहेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे। उपस्थित रहवासियों से परिचर्चा में अनेक बातों का उल्लेख करते हुए स्वच्छता का महत्व बताया और देवास को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पूनम सोलंकी, तेजू बुआ, भेरूसिंहजी भोंसले, पवन भावसार, रुक्मिणीजी, ज्योतिजी, दीपेंद्रजी, मनोहरजी, मुकेशजी, विष्णुजी, आशुतोष चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित थे। आभार सुरेश यादव ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *