श्रावण के दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल पालकी और गजराज पर विराजित होकर निकले नगर भ्रमण पर

Posted by

Ujjain news
Ujjain

– पुलिस बैंड ने स्वर लहरियों से किया भगवान महाकाल का स्वराभिषेक
उज्जैन। श्रावण माह के दूसरे सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के गौरवशाली इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया। सवारी में पहली बार पुलिस ब्रॉस बैंड के 350 जवानों की सुमधुर प्रस्तुति ने सवारी के उत्साह, उमंग और आकर्षण को भव्यता दी।

सवारी मार्ग से लेकर क्षिप्रा तट के पावन रामघाट पर बाबा महाकाल की सवारी के पूजन के दौरान पुलिस बैंड द्वारा विशेष प्रस्तुतियाँ दी गई, जिसमें समधुर धार्मिक धुनों की प्रस्तुति से श्रद्धालु झूम उठें।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाबा महाकाल की सवारी में अद्भुत प्रस्तुति देने के लिए पुलिस बैंड को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्रावण के दूसरे सोमवार को भगवान श्री महाकालेश्वर पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर रूप में और हाथी पर श्री मनमहेश के स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन देने और अपनी प्रजा का कुशल-मंगल जानने नगर भ्रमण पर निकले। सवारी के निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्‍वर मंदिर परिसर के सभा मंडप में पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने सपत्निक भगवान श्री महाकालेश्‍वर का पूजन-अर्चन कर आरती की। पूजन-अर्चन शासकीय पुजारी पं. घनश्‍याम शर्मा द्वारा संपन्‍न कराया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की विशेष पहल पर प्रशिक्षित 350 जवानों के पुलिस बैंड की प्रस्तुति ने भगवान महाकाल की सवारी को और अधिक भव्यता प्रदान की।

शिव भजनों की सुमधुर धुनों पर झूमे श्रद्धालु-

पुलिस बैंड द्वारा नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय, हर हर शंभू, देवा महादेवा, ॐ जय शिव ओमकारा, सत्यम शिवम सुन्दरम आदि शिव भजनों की मधुर धुनों की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु मन भरकर झूमें। पुलिस बैंड द्वारा सवारी में प्रस्तुति के प्रशिक्षण भी किया गया। पुलिस बैंड द्वारा रामघाट पर विशेष प्रस्तुति दी गई।
भगवान महाकाल का जलाभिषेक हुआ रामघाट पर
भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी महाकाल मंदिर से प्रस्थान कर जैसे ही रामघाट पहुँची, चारों ओर श्रद्धा और उल्लास का वातावरण छा गया। श्रावण में अपने सौन्दर्य की छटा बिखेरते हुए स्वयं प्रकृति भगवान श्री महाकाल का स्वागत करने के लिए आतुर थी। भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन और जलाभिषेक पुजारी आशीष गुरु आदि द्वारा किया गया।

भगवान महाकालेश्वर चंद्रमौलेश्वर स्वरुप में अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए क्षिप्रा तट पर पहुँचे। इसके पश्चात मां क्षिप्रा नदी के जल से भगवान का ‍जलाभिषेक किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने रामघाट पर भगवान का जलाभिषेक किया। पूजन के पश्चात पुरोहितों द्वारा रुद्रपाठ किया गया।

चलित रथ में लगी एलईडी से श्रद्धालुओं ने किए सुगमतापूर्वक दर्शन- 

बाबा महाकाल की सवारी में आगे और पीछे दो एलईडी लगे 2 रथ चलें , जिस पर सवारी के लाइव प्रसारण के माध्यम से श्रद्धालुओं ने सुगमतापूर्वक दर्शन किए। चलित रथों को पुष्प की लड़ियों से आकर्षण ढंग से सजाया गया। इसके साथ ही महाकाल घाटी, दत्त अखाड़ा, रामघाट, गोपाल मंदिर आदि प्रमुख स्थानों पर बड़ी एलईडी के माध्यम से भी श्रद्धालुओं ने सजीव प्रसारण देखा।

श्रद्धालुओं ने जय श्री महाकाल के घोष के साथ पुष्प वर्षा की-

भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर पालकी में सवार जैसे ही श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य् द्वार पर पहुंचें सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में सवार श्री चन्द्रमौलेश्वर को सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दी गई। सवारी मार्ग में स्थान-स्थान पर खड़ें श्रद्धालुओं ने जय श्री महाकाल के घोष के साथ उज्जैन नगरी के राजा भगवान श्री महाकालेश्वर पर पुष्पवर्षा की। भगवान इंद्र ने श्री महाकालेश्वर भगवान का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *