रात बारह बजे गूंजा आलकी की पालकी जय कन्हैया लाल की…

Posted by

Janmashtami

– बाल गोपाल की झांकी को निहारकर भक्त हुए भाव-विभोर

– जन्माष्टमी पर्व पर यादव समाज ने निकाला जुलूस

– पालकी में शाही ठाट बाट से निकले बाल गोपाल

भौंरासा। नगर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिरों सहित घर-घर में भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकी सजाई गई। रात 12 बजे भगवान बाल गोपाल के अवतरण के साथ कृष्ण-कन्हैया के जय-जयकार से वातावरण गूंज उठा। मंदिरों में घण्टे, नगाड़े, शंख की ध्वनि सुनाई देने लगी। कन्हैया की झांकी के दर्शन कर भक्त भाव-विभोर हो उठे।

इससे पूर्व भगवान श्रीकृष्ण के वंशज यादव अहीर समाज द्वारा नगर में  खेड़ा भौंरासा से शाम 6 बजे जुलूस निकाला गया, जिसमें युवाओं के साथ समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। भगवान लड्डू गोपाल के बाल स्वरूप को पालकी में विराजित किया गया। बैंड-बाजों, ढोल के साथ जुलूस नगर के यादव मोहल्ले से आरती कर निकाला गया।

Janmashtami

नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जयसिंह राणा, वसूली पटेल ठा. यशवंत सिंह राजपूत, यादव समाज नगर अध्यक्ष मनीष यादव, ओम पटेल, संजय यादव, पार्षद सचिन यादव, कमलसिंह यादव,आरामसिंह ठाकुर, जीवनसिंह ठाकुर, राजेंद्र यादव, अजय यादव, नवीन यादव, रायसिंह यादव, सजन यादव, शैलेंद्र ठाकुर, संदीप शास्त्री, मौसम माली, विनायक माली, प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला, चेतन यादव सहित अन्य समाजजनों ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती की।

Janmashtami

चल समारोह यादव मोहल्ले, चौधरीपुरे से होता हुआ ठाकुर मोहल्ला से निकलकर बस स्टैंड होते हुए यादव मंदिर पहुंचा, जहां रास्तेभर जुलूस का  स्वागत अलग-अलग संगठनों द्वारा किया गया।

रात्रि 12 बजे मंदिर पहुंच कर जुलूस का समापन हुआ। इस दौरान नगर के बड़े हनुमान चौक पर मटकी फोड़ का आयोजन किया गया, जो देर रात तक चलता रहा। इसी तरह बस स्टैंड सहित जगह-जगह मटकी फोड़ का आयोजन किया गया।

रात्रि 12 बजे सभी मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। भव्य आरती के साथ भजन-कीर्तन हुए एवं सभी मंदिरों में प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नगर में स्थित द्वारकाधीश मंदिर, ठाकुर समाज, माली समाज, कुमावत समाज, लोधी समाज, माहेश्वरी समाजों के मंदिरों में भी रात 12 बजे आरती की गई। माखन-मिश्री एवं पंजेरी का प्रसाद का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *