महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में लगा शिवभक्तों का तांता

Posted by

– हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, कई जगह हुआ कन्या भोज का आयोजन
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। महाशिवरात्रि पर शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है। भक्तों ने भांग, धतुरा, बिल्वपत्र, आंकड़ा अर्पित कर भोलेनाथ से सुख-समृद्धि के लिए मंगल कामना की। ओम नम: शिवाय, हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। गांव में जगह-जगह शिवभक्ति से ओतप्रोत भजन सुनाई दे रहे हैं। भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्तों ने उपवास रखकर आराधना की।
खेड़ापति हनुमान मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर के शिवालयों में सुबह से ही पूजा-पाठ के लिए भक्तों की कतारें लगी हुई हैं। सभी शिव मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। कहीं दूध से जलाभिषेक किया गया तो कहीं पर भांग और धतूरे का भोग भगवान भोलेनाथ को लगाया।मनकामेश्वर भोमियाजी हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। शिवभक्ति में भक्त लीन दिखे। जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का ध्यान लगाया। विधि-विधान के साथ भोमियाजी मंदिर में सुबह 4 बजे पूर्व सरपंच रामचंद्र दांगी व रिटायर फौजी जय गोस्वामी ने सह परिवार विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर रुद्राभिषेक किया।

पाटीदार समाज के श्रद्धालुओं ने जटाशंकर महादेव मंदिर में केसर दूध का वितरण किया। इस अवसर पर पं. विद्याधर वैष्णव ने प्रतिमा का श्रृंगार महाकाल रूप में किया, जिसके दर्शन करने श्रद्धालु आते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *