कूनो अभयारण्य में चीता पवन नहीं रहा

Posted by

Muni national park
भोपाल। एपीसीसीएफ एंड डायरेक्टर लॉयन प्रोजेक्ट ने बताया, कि आज करीब सुबह 10.30 बजे नामीबिया नर चीता पवन नाले के किनारे झाड़ियों में बिना हरकत के पड़ा पाया गया। बरसात के कारण नाला पूरे वेग से बह रहा था।

चिकित्सकों के द्वारा परीक्षण में पाया गया, कि सिर सहित शरीर का अगला भाग पानी में अंदर था और कहीं किसी प्रकार की बाहरी चोट नहीं थी। प्राथमिक रूप से डूबने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत जानकारी मिलेगी।

कूनो अभयारण्य में वर्तमान में शेष 12 नर चीते और 12 बच्चे स्वस्थ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *