उज्जैन में महाकाल सवारी मार्ग पर बिजली कंपनी की विशेष तैयारी

Posted by

इंदौर। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर की सवारी श्रावण के पहले सोमवार 22 जुलाई से निकलना प्रारंभ होगी। शाही सवारी 2 सिंतबर को निकलेगी।

इसके लिए मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी प्रबंधन के निर्देश पर तैयारी की जा रही है। सवारी और श्रावण मास के मद्देनजर उज्जैन शहर के 33/11 केवी के 4 ग्रिडों, 16 ट्रांसफार्मरों, 11 केवी के 5 फीडरों से संबंद्ध एचटी और संबंधित क्षेत्र की एलटी लाइनों का प्रभावी मैंटेनेंस कार्य हाथ में लिया गया है। इसके अलावा सवारी मार्ग के बिजली पोल पर कार्य कराए जा रहे है।

बिजली कंपनी के उज्जैन के मुख्य अभियंता बीएल चौहान ने बताया, कि मंदिर से रामघाट पहुंचने एवं वापस दूसरे मार्ग से मंदिर लौटने तक करीब सात किमी क्षेत्र में बिजली के सवा सात सौ पोल है। इन पोल पर फायबर शीट कवर लगाए जा रहे है। करीब पांच फीट ऊंचे ये कवर सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे है, भारी बरसात होने पर भी करंट नहीं लगे। बारिश का मौसम में सवारी निकलने से बिजली कंपनी द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य आगामी पंद्रह दिनों में पूर्ण हो जाएगा। सवारी मार्ग पर तार, केबल की जमीन से पर्याप्त ऊंचाई की भी समीक्षा कर व्यापक बंदोबस्त किए जा रहे हैं। सवारी वाले दिन 50 कर्मचारियों एवं 5 अधिकारियों की विशेष रूप से ड्यूटी भी लगाई जाएगी।

महाकाल नगरी में श्रावण मास उत्सव, श्रावण सवारी एवं शाही सवारी के उक्त महत्वपूर्ण कार्य के लिए उज्जैन के अधीक्षण यंत्री पीएस चौहान एवं उज्जैन पश्चिम संभाग कार्यपालन यंत्री सतीश कुमरावत को दायित्व सौंपे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *