– 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति लगवा सकेंगे द्वितीय डोज और प्रिकॉशन डोज (बुस्टर डोज)
देवास। शहर में को- वैक्सिन और कोविशिल्ड दोनों वैक्सिन लगाई जाएगी और ग्रामीण क्षेत्र में केवल कोविशिल्ड वैक्सिन लगाई जाएगी।कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। देवास में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को नि:शुल्क प्रथम, द्वितीय डोज और प्रिकॉशन डोज (बुस्टर डोज) लगाया जा रहा है। देवास शहर में को- वैक्सिन और कोविशिल्ड दोनों वैक्सिन लगाई जाएगी और ग्रामीण क्षेत्र में कोविशिल्ड वैक्सिन लगाई जाएगी। अपनों की सुरक्षा के लिए समय पर टीका अवश्य लगवाएं।
शासन से प्राप्त निर्देशानुसार सभी नागरिकों को कोरोना का प्रथम, द्वितीय डोज एवं प्रिकाशन डोज पात्र हितग्राहियों को सरकारी केंद्रों पर नि:शुल्क लगाकर टीकाकृत किया जाना है। 30 जनवरी को देवास शहर में जिला अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, इटावा, बावड़िया, रेवाबाग, संजीवनी क्लीनिक, मेंढकी, बालगढ़, गीता भवन, नागदा, देवास शहर की शिवराज कॉलोनी, आवास नगर सेक्टर सी, विक्रम नगर, रानी पार्क, चाणक्यपुरी 12/1, सर्वोदय नगर, परिहार कॉलोनी, महालक्ष्मी नगर, कैंपिंग ग्राउंड, कंजर मोहल्ला, गवली मोहल्ला, नुसरत नगर गंगा बावड़ी, भवानी सागर, तहसील चौराहा, मालीपुरा, राम मंदिर चौक बालगढ़, तंबोली चौक, शांतिपुरा की आंगनवाड़ी केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे।
ग्रामीण क्षेत्र में सिविल अस्पताल, समस्त सामुदायिक, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य, उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोविशिल्ड के प्रथम, द्वितीय डोज और प्रिकॉशन (बुस्टर) डोज लगवा सकते हैं। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिए क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply