भाजपा के कद्दावर नेता जीवनसिंह दांगी सांसद प्रतिनिधि नियुक्त
बागली (हीरालाल गोस्वामी)। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाने वाले उदयनगर क्षेत्र के जीवनसिंह दांगी को खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सीतावन मंडल क्षेत्र में किसानों की समस्या और राजस्व संबंधी समस्याओं के निदान के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। साथ ही सांसद ने राजस्व कार्यालय में पत्र लिखकर बताया कि जहां भी मेरी उपस्थिति अनिवार्य है, वहां पर मेरी अनुपस्थिति में मेरे प्रतिनिधि जीवनसिंह दांगी मेरी ओर से बात रखेंगे।
श्री दांगी के सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने पर क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष है। आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील पुरोहित, भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अमोल राठौड़, प्रेस क्लब अध्यक्ष हीरालाल गोस्वामी, सचिव सुनील योगी, मुकेश गोस्वामी, भाजपा नेता हीरालाल दांगी, शिक्षक संघ के गोविंद चौहान, बोल बम कावड़ यात्रा के गिरधर गुप्ता, भाजपा नेता रामप्रसाद दांगी, भागीरथ पटेल, पूर्व जनपद सदस्य नाथूसिंह सेठ, पूर्व सरपंच रामचंद्र दांगी आदि ने बधाई देते हुए सांसद श्री पाटिल का आभार व्यक्त किया।