देवास के अजय रोहरा एवं राकेश ठाकुर का चयन सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए
– मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व
देवास। शहर के क्रिकेट खिलाड़ी अजय रोहरा एवं राकेश ठाकुर का सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चयन हुआ है। ये खिलाड़ी मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
ट्रॉफी के लिए मैच 16 से 27 अक्टूबर तक देहरादून में आयोजित होंगे। मध्यप्रदेश की टीम का पहला मैच 16 को नागालैंड से, 17 को दिल्ली से, 19 को कर्नाटक से, 21 को त्रिपुरा से, 25 को तमिलनाडु से एवं 27 को उत्तर प्रदेश से होगा। बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस ट्रॉफी के लिए टी-20 क्रिकेट मैच होंगे।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण रघुवंशी ने बताया, कि मध्यप्रदेश की टीम में देवास के अजय एवं राकेश का चयन हुआ है। ये दोनों ही खिलाड़ी जिला क्रिकेट एसोसिएशन एवं चामुंडा क्रिकेट क्लब के माध्यम से स्थानीय स्तर पर प्रेक्टिस करते रहे हैं।
दोनों ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। पूर्व में भी रणजी ट्रॉफी एवं मुश्ताक अली ट्रॉफी में ये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। यह महत्वपूर्ण स्पर्धा है। इसके माध्यम से राष्ट्रीय टीम के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जाता है।
दोनों खिलाड़ियों के चयन पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक महाराज विक्रमसिंह पवार व अध्यक्ष डॉ. महेंद्रसिंह सिकरवार ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, सुमेरसिंह वर्मा, श्रीकांत बख्शी, सैयद मकसूद अली, चामुंडा क्रिकेट क्लब सचिव राजेंद्र पाटीदार, इंद्रजीतसिंह राठौर, वैभव अभ्यंकर, शोएब खान ने हर्ष व्यक्त कर खिलाड़ियों को बधाई दी।