– लोगों को धूल व गड्ढों से मिलेगी निजात
भौंरासा (मनोज शुक्ला)। नगर भौंरासा के चोपड़े से लेकर बड़ा हनुमान चौक तक डामरीकरण रोड बनना है।
इसका गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी व उपाध्यक्ष जयसिंह राणा ने भूमिपूजन किया। साथ ही डामरीकरण रोड का कार्य प्रारंभ हुआ। इसके साथ ही अब लोगों को धूल व गड्ढों से निजात मिलेगी।
इस दौरान मुख्य नगर परिषद अधिकारी सविता सोनी, सब इंजीनियर नेहा जिलवे, पार्षद अबरार गांधी, पार्षद गुलरेज मदनी, पार्षद प्रतिनिधि अफजल मंसूरी, मौसम माली, राजेश लोधी, मुरारीलाल लोधी सहित अन्य नगरवासी मौजूद रहे।
Leave a Reply