देवास। थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त कर नियम विरूद्ध डीजे बजाने/हंगामा करने वालों पर निरन्तर कार्रवाई की जा रही है।
12-13 दिसंबर की दरमियानी रात सोनिया गांधी नगर में हंगामा किये जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि तीन व्यक्ति चिल्ला-चोट कर लड़ाई-झगड़े पर उतर आए हैं। इनकी पहचान रकिब पिता रऊफ शेख उम्र 30 वर्ष, कालू उर्फ रफिक पिता रऊफ शेख 28 वर्ष एवं समीर उर्फ नग्गू पिता ताजू खान 31 वर्ष निवासीगण सोनिया गांधी नगर देवास के रूप में की गई।
इसी दौरान टाटा चौराहा पर एक अन्य व्यक्ति राजेश पिता देवीदास बैरागी उम्र 55 वर्ष निवासी रामचंद्र नगर देवास को भी राहगीरों को परेशान करते हुए पाया गया। चारों व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय देवास में प्रस्तुत किया गया, जहां उन्हें शांति भंग के आरोप में बाउंड ओवर किया गया।
सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, प्रआर पूनचंद्र, शंभुसिंह एवं श्याम मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply