नीमच। जिला जेल नीमच के अधीक्षक ने बताया, कि वर्तमान में जिला नीमच में सक्रिय कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों के परिजनों को फोन कर बंदियों के जेल में गंभीर रूप से बीमार होने की झूठी खबर देकर ब्लड चढ़ाने एवं बंदी के प्रकरण का निराकरण एवं जेल से रिहा करवाने हेतु राशि की मांग की जा रही है।
जेल प्रशासन जिला जेल नीमच ने जेल में निरूद्ध सभी बंदियों के परिजनों से आग्रह किया है, कि इस प्रकार के सभी फोन कॉल्स से सावधान रहे एवं फोन पर प्राप्त किसी सूचना के आधार पर किसी राशि का भुगतान ना करे। किसी भी फोन कॉल्स के झांसे में न आए।
जिला जेल अधीक्षक ने इस तरह का फोन प्राप्त होने पर जेल पहुंचकर जेल में निरूद्ध बंदी से मुलाकात करने एवं उसका हाल-चाल पूछने की सलाह परिजनों को दी है। उन्होंने कहा, कि जेल में निरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य, भोजन, विधिक सेवा आदि का दायित्व जेल प्रशासन का है एवं जेल प्रशासन अपने दायित्व को पूर्ण रूप से वहन करता है एवं आपातकालीन स्थिति में बंदी का स्वास्थ्य खराब होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कर, स्वयं परिजनों को सूचित करता है। इस प्रकार के किसी भी फोन कॉल्स के प्राप्त होने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित करे।
Leave a Reply