जरावस्था शिविर में बुजुर्गों के स्वास्थ्य का किया परीक्षण

Posted by

Dewas news

शिप्रा (राजेश बराना)। भारत सरकार व मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार तथा जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर गिर्राज बाथम के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) में जरावस्था (वृद्धावस्था) जन्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शुभारम्भ जनपद सदस्य गौरीशंकर पटेल, जिला आयुष अधिकारी डॉ. गिर्राज बाथम और डॉ. सुभाषचंद्र भार्गव द्वारा भगवान धन्वंतरि के सम्मुख दीप प्रज्जवलन तथा माल्यार्पण कर किया गया।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) क्षिप्रा के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुभाषचन्द्र भार्गव तथा डॉ रीना पंचोली ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। औषधि वितरण का कार्य ज्योति अन्वेकर तथा उमादेवी गुप्ता ने किया। आने वाले रोगियों को योग संबंधी जानकारी योग प्रशिक्षक महेश यादव ने प्रदान की।

शिविर में 65 वृद्धजनों के ब्लड प्रेशर मधुमेह तथा हीमोग्लोबिन की जांच निशुल्क की गई तथा निशुल्क औषधि का वितरण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *