- देवास आने पर पदक विजेता खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
देवास। शहर के खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रदर्शन से शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। हाल ही में थाईलैंड के पटाया में आयोजित हुई वल्र्ड टूर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप एवं इंटरनेशनल स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में देवास के खिलाड़ियों ने विभिन्न इवेंट्स में पदक जीते। इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।
मप्र सॉफ्ट टेनिस संघ के सचिव एवं भारतीय टीम के कोच विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि सॉफ्ट टेनिस के डबल्स में गौरव कदम ने स्वर्ण, अभिषेक परिहार ने मिक्स डबल्स में रजत, डबल्स व टीम इवेंट्स में कांस्य, यशपालसिंह पवार ने डबल्स व टीम इवेंट्स में कांस्य तथा आध्या तिवारी ने सिंगल्स में स्वर्ण, मिक्स डबल्स में रजत व तुषितासिंह ने सिंगल्स एवं डबल्स में कांस्य पदक जीते। इंटरनेशनल स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में तन्मय मेहता ने 1 हजार मीटर में रजत व 300 व 500 मीटर में कांस्य पदक जीता। देवास आने पर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए कहा कि देवास में खेलों का बहुत अच्छा माहौल है। मुझे खुशी है कि यहां के खिलाड़ी प्रदेश एवं देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर रहे हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विधायक गायत्रीराजे पवार, संघ की अध्यक्ष गौरी सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, एस डी एम प्रदीप सोनी, राधेश्याम सोलंकी, श्रीकांत उपाध्याय, पार्षद राजेश यादव, प्रयास गौतम, श्रीमती संतोष परिहार, एसएन नामदेव, मनीष जायसवाल, प्रवीण सांगते, विजय वर्मा, सुनील चौधरी, विपुल चौहान, जितेंद्र मालवीय, राजेंद्र विजयवर्गीय, प्रीति पवार, कमलसिंह आदि ने शुभकामनाएं दी।
Leave a Reply