क्राइम
Accident news अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत
टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। हाईवे से होते हुए अपने घर पैदल जा रहे एक वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वृद्ध की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे गोपाल पिता कुंजीलाल लोधी अपने घर पैदल जा रहा था। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सूचना पर टोंककलां पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। यहां से गंभीर हालत में गोपाल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।