हर विघ्न को हरेंगे विघ्नहर्ता, करें ये उपाय
– एस्ट्रोलॉजर पंडित नितिन मूंदड़ा बता रहे हैं मंत्रों से समाधान
देवास। आज मैं आपको विभिन्न प्रकार की विघ्न बाधाओं को दूर करने के लिए गणेश जी का मंत्र बता रहा हूं, जो जातक सच्चे मन से एकाग्रचित्त होकर इन मंत्रों का जाप करते हैं, उन्हें हर प्रकार की सफलता श्री गणेश जी प्रदान करते हैं। जिन जातकों को शारीरिक कष्ट अत्यधिक होता है, उन्हें ॐ विघ्नेश्वराय नमः 108 बार सुबह-शाम घी का दीपक लगाकर जाप पश्चिम दिशा में मुख कर करना चाहिए। जिन्हें धन संचय में बार-बार बाधाएं आती है उन्हें ॐ गणराजाय नमः का 108 बार सुबह-शाम उत्तर दिशा में जाप करना चाहिए। जिन जातकों को संतान प्राप्ति में बाधाएं उत्पन्न हो रही हो उन्हें ओम गं गणपतए हरिद्रा ए नमः का जाप करना चाहिए पूर्व दिशा में मुख करके। जिन जातकों को धन प्राप्ति में बाधा उत्पन्न हो रही हो उन्हें ओम लंबोदराय नमः 108 बार सुबह-शाम उत्तर दिशा में मुख करके जाप करना चाहिए। जिन जातकों को पढ़ाई में रुकावट का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें ओम एकदंताय नमः सुबह-शाम पूर्व दिशा में मुख करके करना चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं।
– श्री सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु शोध केंद्र एस्ट्रोलॉजर पंडित नितिन मूंदड़ा, संपर्क सूत्र 999 33 56 904