स्कूली वाहनों की चेकिंग की मुहिम जारी, 3 वाहनों को किया गया जब्त
– 5 वाहनों पर लगाया गया जुर्माना
इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर स्कूली वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत आज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा स्कूली वाहनों की विशेष चेकिंग की गई। इस अभियान में लापरवाही पाये जाने पर 3 स्कूली वाहनों को जब्त किया गया।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। बच्चों एवं पालकों से चालक-परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही निरन्तर जारी है।
निरीक्षण के दौरान क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया पाये जाने पर 3 मैजिक वाहनों को जब्त किया गया। तीनों के ही परमिट फिटनेस भी नहीं थे। बच्चों को सुरक्षित स्कूल छोड़ने के बाद वाहनों को जब्त किया गया। इन स्कूली वाहनों सहित 5 अन्य वाहनों पर भी कार्यवाही की गई। जिनसे 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। वाहन चालकों को अपने वाहन के दस्तावेज साथ रखने, वाहन को ठीक हालात में रखने तथा बैठक क्षमता के अनुसार ही बच्चों को बैठाने की हिदायत दी गई।