सीएम हेल्प लाइन में अग्रणी स्थान पर बिजली इंजीनियर सम्मानित
इंदौर। सीएम हेल्प लाइन 181 पर दर्ज होने वाली शिकायतों के समाधान के लिए मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशानुसार सभी जिलों में इंजीनियर अत्यंत गंभीरता से कार्य कर श्रेष्ठ परिणाम ला रहे हैं। पिछले सप्ताह भोपाल से जारी ऊर्जा
विभाग के जिलों की सूची में इंदौर जिला राज्य स्तर पर चौथे स्थान पर रहा। सीएम हेल्प लाइन में ऊर्जा विभाग के तहत इंदौर जिले का वेटेज 96.17 व ग्रेड ए दर्ज हुई। इसी को लेकर समय सीमा मीटिंग के बाद इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी. ने शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा को सम्मानित किया। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक रिंकेशकुमार वैश्य, मुख्य अभियंता एसआर बमनके, संयुक्त सचिव तरुण उपाध्याय आदि ने भी इंदौर जिले के इंजीनियरों को इस उपलब्धि पर बधाई दी हैं।