सावन के आखिरी सोमवार को भोमियाजी मंदिर में हुआ रुद्र अभिषेक
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। बेहरी-बागली मार्ग स्थित मनकामेश्वर हनुमान मंदिर में सावन के आखिरी सोमवार को विशिष्ट रुद्रा अभिषेक संपन्न हुआ।
अभिषेक पं. विद्याधर वैष्णव व राजू वैष्णव ने संपन्न कराया। पं. वैष्णव ने बताया, कि सावन का आखिरी सोमवार को अभिषेक का विशेष महत्व होता है। अभिषेक में गंगाजल का उपयोग किया गया। इस जल से भगवान मनकामेश्वर भोमियाजी हनुमानजी का अभिषेक हुआ। अभिषेक का लाभ श्रद्धालु जयगिरि गोस्वामी के परिवार ने लिया। इस दौरान कृष्ण गोस्वामी, मुकेश पाटीदार, रवींद्र सेंधव, राजेंद्र पाटीदार, अंतर झाम, माखन पाटीदार, पप्पू गोस्वामी, जितेंद्र विश्वकर्मा आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे। अभिषेक संपन्न कराने वाले पं. वैष्णव के साथ बटुक भी उपस्थित रहे। पं. वैष्णव ने बताया, कि अभिषेक का जल राजगढ़ नदी स्थित भैरू महाराज के बने कुंड तक पहुंचा, तब अभिषेक पूर्ण हुआ।