सद्गुरु कबीर आश्रम टेकरी मार्ग पर 2 दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन
– विभिन्न प्रांतों से सद्गुरु कबीर के अनुयायी होंगे शामिल
देवास। सद्गुरु कबीर आश्रम सर्वहारा प्रार्थना स्थली मंगल मार्ग टेकरी पर हंस चेतना विकास मंच के तत्वावधान में दो व तीन जुलाई को गुरु पूर्णिमा अवसर पर सद्गुरु मंगलनाम साहेब के सानिध्य में दो दिवसीय गुरु-शिष्य संवाद एवं गुरु पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, छिंदवाड़ा, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश सहित विभिन्न प्रांतों से सद्गुरु कबीर साहेब के अनुयायी साध संगत गुरु पूजा महोत्सव में शामिल होंगे।
2 जुलाई रविवार को सुबह 9 बजे गुरुमहिमा पाठ, सुबह 10 बजे ध्वज पूजा, शाम 6 बजे संध्या पाठ, शाम 6.30 बजे संध्या आरती, रात्रि 8 बजे गुरुपूजा महोत्सव, तत्वबोध चर्चा, रात्रि 9 बजे चौका विधान एवं महाप्रसादी वितरण रात्रि 10 बजे होगा। सद्गुरु मंगलनाम साहब का गरिमामय पूजन, सात्विक यज्ञ, नाम दीक्षा, निर्गुणी भजन, भोजन भंडारा के बाद दूसरे दिन 3 जुलाई सोमवार को समाधि पूजन के बाद सुबह 7 बजे कार्यक्रम स्थल मंगल मार्ग टेकरी से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शोभायात्रा का समापन शुभारम्भ स्थल पर होगा। समापन के बाद महाप्रसादी एवं भोजन प्रसादी वितरित की जाएगी।