धर्म-अध्यात्म

श्री महापात्रा ने सत्य, निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर बीएनपी देवास को शिखर पर पहुंचाया- ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी

देवास। बैंक नोट प्रेस के मुख्य महाप्रबंधक एस महापात्रा का सेवाकाल पूर्ण होने पर उनके निवास स्थान पर उदासीन अखाड़ा के संत पूर्णानंदजी महाराज के सानिध्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने नवागत मुख्य महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा, सुजाता महापात्रा एवं बीएनपी सेवा समिति के नरेंद्र मिश्रा, रामेश्वर जलोदिया के मुख्य आतिथ्य में शाल, श्रीफल, गुलदस्ता भेंटकर पुष्पमाला से श्री महापात्रा व दीप्ति महापात्रा का अभिनंदन किया।

उपस्थित अतिथियों ने स्वस्थ जीवन के साथ दीर्घायु की कामना की। ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा, कि श्री महापात्रा ने सत्य, निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हुए देवास यूनिट को शिखर पर पहुंचाया। यह श्री महापात्रा के सेवाकाल का स्वर्णिम अवसर था। उनकी सेवा का उत्कृष्ट कार्य है। जिस तरह से श्री महापात्र ने श्रेष्ठ कार्यों के द्वारा यूनिट का नाम देशभर में गौरवान्वित किया है, वैसे ही हम सब अपने श्रेष्ठ कर्मों के द्वारा अपने परिवार, देश व समाज का नाम गौरवान्वित करते रहे। जिसके कर्म श्रेष्ठ होते उन्हें सफलता अवश्य मिलती है। इसी तरह मानव अपने श्रेष्ठ कर्मों द्वारा इस सांसारिक जीवन के भव सागर से सहज पार हो जाता है।

इस अवसर पर जेजीएम प्रशांत महाजन, परीक्षित जोशी, सुनील दुपारे, दीपक पडवाल, बीएनपी सेवा समिति के रामेश्वर जलोदिया, नरेंद्र मिश्रा, कैलाश परमार, ह्रदयेश गहलोत, प्रभु दयाल, रमेश विश्वकर्मा, हेमा वर्मा सहित बीएनपी सेवा समिति के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर जलोदिया ने किया। आभार दीप्ति महापात्रा ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button