इंदौर
शासकीय कर्मियों को विदेश यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी
इंदौर। लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर कार्मिकों को विदेश यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने एक आदेश जारी कर इंदौर जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है, कि वे विदेश यात्रा की अनुमति हेतु कार्मिकों के आवेदन कार्मिक प्रबंधन शाखा को अग्रेषित नहीं करें। विदेश यात्रा हेतु कार्मिकों को लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यों से मुक्त किया जाना संभव नहीं है। प्राय: यह देखा जा रहा है, कि कार्यालय प्रमुखों द्वारा विदेश यात्रा हेतु कार्मिकों के आवेदन पत्र अनुशंसा सहित कार्मिक प्रबंधन शाखा को अग्रेषित किए जा रहे हैं।