विषय विकारों से मुक्त रहने की प्रार्थना करें शिवजी से- ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी
देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कॉलोनी बाग सेवा केंद्र में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रेमलता दीदी, मनीषा बहन, अपुलश्री बहन, हेमा बहन एवं मां चामुंडा सेवा समिति प्रमुख रामेश्वर जलोदिया ने शिव परमात्मा का झंडा फहराकर शिवजी की पूजा-अर्चना की।
ब्रह्माकमारी प्रेमलता दीदी ने सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक मानव को शिव की आराधना करना चाहिए। शिव के सामने प्रतिज्ञा करना चाहिए, कि हम इस संसार में रहकर विषय विकारों से मुक्त रहें। कलियुग की इस दुनिया में विकार अर्थात अशुद्ध विचारों को शुद्ध करना शिव का सानिध्य दिलाता है। इस दिन हमें वचनबद्ध होकर प्रतिज्ञा करना चाहिए, कि हम किसी भी प्राणी को दुख ना पहुंचाएं। परमात्मा के बताए सदमार्ग पर चलें। दीदी ने महाशिवरात्रि पर प्रसाद वितरित भी किया। इस अवसर पर आलोक साहू, मनीषा बापना, प्रमोद बापना, मनोरमा सोलंकी, मंजू ममगेन, अनीता राजपूत, रत्नप्रभा बहन, पूर्णिमा बहन, बंशीलाल राठौड़, बद्रीभाई, विवेकभाई, शिवकुमार भाई, सुनीता गुप्ता आदि उपस्थित थे।