विजन आईएएस युवाओं का चयन कर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कराएगा
इंदौर। संभाग के आलीराजपुर जिला कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के प्रयासों से आलीराजपुर जिले के युवाओं के लिए विजन आईएएस का कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी तथा सहभागिता करने के लिए प्रशिक्षण सह परीक्षा में हेतु जिले में विशेष प्रयास प्रारंभ किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम को प्रयत्न नाम दिया गया है। इसके माध्यम से आईएएस, आईपीएस और यूपीएससी की अन्य प्रतिष्ठित सेवाओं की तैयारी करने वाले छात्रों, युवाओं को कोचिंग और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
उक्त परीक्षा के तहत प्रयत्न के माध्यम से आलीराजपुर जिले के प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान की जाकर उन्हें यूपीएससी, सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए चुना जाएगा। चयनित छात्र जो उक्त परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें वन टू वन मेंबरशिप के माध्यम से संपूर्ण मार्गदर्शन, कक्षाएं और व्यक्तिगत मेंटरिंग प्रदान किया जाएगा जो कि निशुल्क रहेगा। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है और भारत सरकार में एक सिविल सेवक के रूप में अपना करियर बनाने में रुचि रखते हैं, वे उक्त कार्यक्रम में पंजीयन करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए www.visionias.in/prayatna/alirajpur vFkok [email protected] अथवा 9425144629 पर संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2023 है।