युवाओं को दी शासन की योजनाओं की जानकारी
टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र टोंकखुर्द के जनसेवा मित्रों ने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और शासकीय महाविद्यालय टोंकखुर्द में मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की पात्रता एवं इंटर्नशिप के कार्य से संबंधित जानकारी युवाओं को दी।
बताया गया कि आप भी जन सेवा मित्र बनकर मध्यप्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा सकते हो एवं शासन और जनता के मध्य महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए, राज्य और देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। इसमें आईटीआई टोंकखुर्द के प्राचार्य डीके गोयल, शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र भावेदिया और शिक्षकों का सहयोग रहा। इस दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र योगिता सेंगर, आरती कुशवाह, विकास नागर, सचिन योगी, महेंद्र राठौर, संजू मालवीय, शिवानी मालवीय, यशवंत अस्थाया, निर्मल मालवीय, आशीष पटेल, पूजा वर्मा, प्रेमकुमार मालवीय आदि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों के द्वारा युवाओं को अधिक से अधिक आवेदन करने के लिए कहा गया और आवदेन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।