धर्म-अध्यात्म
महाशिवरात्रि पर मंदिरों में शिव भक्तों का लगा तांता
देवास। महाशिवरात्रि पर मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है। जगह-जगह साबूदाना खिचड़ी, फलाहारी मिक्चर, छाछ और खीर प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। शाम को संस्था नमो-नमो द्वारा भव्य शिव बारात निकाली जाएगी।
बिलावली महादेव के दर्शन एवं अभिषेक-पूजन के लिए शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी भक्त आ रहे हैं। यहां लंबी कतार लगी हुई है। बीएनपी गेट के समीप मानस भवन शिव मंदिर में भी शिवरात्रि का उत्साह है। पुराना बस स्टैंड स्थित मनकामेश्वर मंदिर, मिल रोड स्थित भोलेनाथ मंदिर सहित सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। कैलादेवी मंदिर में महाशिवरात्रि पर सिद्ध किए हुए रुद्राक्ष वितरित किए जा रहे हैं।