धर्म-अध्यात्म

भौंरासा में श्री गणेश उत्सव चल समारोह निकाला

mp news

झाकियाें सहित अखाड़े रहे चल समारोह में सम्मिलित

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। नगर में श्री गणेश उत्सव चल समारोह नवमी के दिन निकाला गया। चल समारोह में श्री रामनाथ गुरु व्यायामशाला इन्दौर अखाड़ा व नीलकंठेश्वर महादेव अखाड़ा सहित चलित आकर्षक झांकी सम्मिलित हुई।

छोटा हनुमान चौक पर नगर पंचायत भौंरासा द्वारा झांकियों, अखाड़ों के उस्तादों व झांकी निर्माता सहित सोनकच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे व भौंरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। एसबीआई के समीप पोहे का वितरण किया गया। छोटा हनुमान चौक पर दूध का वितरण किया गया। चल समारोह नगर के पुरानी कचहरी से प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नगर के बस स्टैंड पहुंचा, जहां चल समरोह का समापन हुआ।

ganesh utsav news

नगर पंचायत भौंरासा के मंच पर नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जयसिंह राणा उपस्थित रहे। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि भादरसिंह भाटिया, पार्षद प्रतिनिधि रोहित जायसवाल, पार्षद सचिन यादव, मुकेश कुमावत, राहुल मूंदडा सहित अन्य पदाधिकारी व नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहें।

ganesh utsav news

सुरक्षा की दृष्टि से एसडीओपी दीपा मांडवे सहित भौंरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा, टोंकखुर्द थाना प्रभारी आलोक सोनी, पीपलरांवा थाना प्रभारी केएस गेहलोत सहित पुलिस लाइन देवास निरीक्षक सुरेखा निमोदा, बीएनपी थाना सहित 90 जवान दल बल के साथ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button