भौंरासा में मनाया लाड़ली लक्ष्मी उत्सव
भौंरासा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को मूर्त रूप देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई गई है। इसी योजना के क्रियान्वयन के लिए लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन प्रदेशभर में किया जा रहा है। इसके तहत जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग रेलम बघेल, परियोजना अधिकारी प्रवीण जैन के निर्देशानुसार सेक्टर भौंरासा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाड़ली लक्ष्मी का उत्सव मनाया गया, यह उत्सव 11 मई तक मनाया जाएगा।
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के दौरान डॉ गुरमीर कौर ने लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण एवं बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया। साथ ही आयरन की टेबलेट व फल वितरित किए। बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सलाह दी गई। उत्सव के दौरान मार्च-अप्रैल 2022 में जन्मी बालिकाओं का जन्मोत्सव भी मनाया गया। इस दौरान सेक्टर पर्यवेक्षक फिरदौस शेख सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थीं।