भाजपा की जीत पर मनाया जश्न, कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी
टोंकखुर्द (नन्नू पटेल)। चिड़ावद चौराहा पर भाजपा के जीत का जश्न मनाया गया। भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत पर आतिशबाजी की गई एवं मिठाइयां बांटी गई। पूर्व मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जनसिंह वर्मा को 23571 मतों से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश सोनकर ने पराजित किया। डाॅ. सोनकर के विजय होने पर आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, मंडल महामंत्री जितेंद्र मंडलोई, मंडल महामंत्री राकेश सिंधल, अनूप सेंधव, मधुसूदन पटेल, घनश्याम मंडलोई, लालसिंह पवार, मोहनसिंह खींची, सनी जैन, नितेश पटेल, निलेश जागीदार, मोहनलाल भदेड़िया, मनोहरलाल मुकाती, इंदरसिंह चावड़ा, गोपाल पटेल, आशीष केलोदीया, मनोज मस्ताना, पंकज पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकारलाल चौधरी, सुभाषचंद्र मुकाती, चिंतामन चौधरी, अनिल मामा, सुभाष मंडलोई आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।