भगवान बिजेश्वर के दर्शन कर आशीष शर्मा ने माना मतदाताओं का आभार
सुंद्रेल-बिजवाड़ (दिनेशचंद्र पंचोली)। हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में खातेगांव से तीसरी बार जीते विधायक आशीष शर्मा ने भगवान बिजेश्वर महादेव बिजवाड़ पहुंचकर आशीर्वाद लिया और मतदाताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
आभार रैली के अवसर पर उन्होंने कहा, कि मुझे इस खातेगांव की जनता ने तीसरी बार आशीर्वाद देकर विधायक बनाया है। मैं अंतर्मन की गहराइयों से समस्त जनता और कार्यकर्ताओं का आभार मानता हूं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना और उनकी अनेकों जन हितैषी योजनाओं के कारण आज प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। भाजपा सनातन धर्म को लेकर चलने वाली पार्टी है। जिन लोगों ने सनातन धर्म के खिलाफ झूठा माहौल बनाकर साधु-संतों का अपमान किया है, उनको जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मेरी यह आभार यात्रा बिजेश्वर महादेव बिजवाड़ से सिद्धेश्वर महादेव नेमावर तक निकाली जा रही है।सभी मेरे मतदाता भाई-बहिन इस आभार यात्रा में चलें। इस अवसर पर बिजेश्वर महादेव मंदिर में ग्राम के सरपंच संतोष धाकडा, पूर्व सरपंच विक्रमसिंह गौड़ मित्र मंडल द्वारा शाल-श्रीफल, साफा बांधकर पूरे ग्राम की ओर से स्वागत किया गया। बिजवाड़ चौराहे पर बिजेश्वर सेवा संस्थान के लोकेंद्रसिंह राठौड़ मित्र मंडल द्वारा साफा बांधकर स्वागत किया गया। बिजेश्वर भक्त मंडल के मनोज जामुनिया मित्र मंडल द्वारा आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। आसपास की ग्राम पंचायत हतनोरी, कालापाठा के सरपंच सुनिलसिंह बांवरा द्वारा स्वागत किया गया। ग्राम बिजवाड़ में जगह-जगह स्टाल लगाकर पुष्पवर्षा कर आशीष शर्मा का स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश जोशी, डाक्टर शिव पटेल, बीएस भाटिया, शिवप्रसाद राठौर, डॉ. राहुल लोदवाल, कृष्णकांत मीणा, सेक्टर प्रभारी घनश्याम पटेल, महेंद्र जाट, पवन अकोतिया, दिनेश पालीवाल, प्रेम जोनवाल सहित पानीगांव, सुंद्रेल, बावड़ीखेड़ा, मालजीपुर, थुरिया, कुस्मानिया, खेरी, मुहाड़ा सहित कई गांवों के हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेशचंद्र पंचोली ने किया।