बैकुंठ धाम रथ सेवा शहर मे जल्द प्रारंभ होगी |
देवास | श्री राम हनुमान सेवा संचालन समिति इटावा आम जानो की सुविधा हेतु बैकुंठ धाम रथ सेवा शीग्र प्रारम्भ करने जा रही है | समिति अध्यक्ष दिलीप बांगर ने जानकारी देते हुए बताया की शहर की बड़ती हुई आबादी को देखते हुए जब किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु होती है तो शव वाहन की कमी महसूस होती है | शहर के कुछ श्रदालु भक्तो एवं समाजजनो ने यह सुविधा शहर को प्रदान भी की है परन्तु वह शहर की बढती जनसँख्या के मान से कम है श्री राम मंदिर बैकुंठ धाम रथ का निर्माण कर रथ पर भगवान शिव की विशाल प्रतिमा बैकुंठ रथ वाहन हंस तथा राम धुन कीर्तन इलेक्ट्रोनिक साउंड आदि का निर्माण करते हुए सुसज्जित रथ बना कर यह सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है, रथ निर्माण बाबद समिति ने आयसर वाहन भी प्राप्त कर चुकी है | शहर के श्रद्दालु भक्तो से आग्रह है की इस पुनीत कार्य मे समिति को सहयोग प्रदान करे