बिजली कंपनी के एमडी ने किया कार्यालयों का निरीक्षण
– गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं समय पालन के दिए निर्देश
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने गुरुवार दोपहर को उज्जैन शहर का दौरा किया। श्री तोमर ने उज्जैन के वृत्त कार्यालय, क्षेत्रीय लेखा अधिकारी कार्यालय तथा एसटीसी कार्यालय का निरीक्षण किया तथा कार्यों के संबंध में जानकारी ली।
श्री तोमर ने विभागीय कार्यों को समय पर पूर्ण करने के साथ गुणवत्ता पर भी फोकस रखने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। श्री तोमर ने समय पर उपस्थिति का आह्वान भी किया। बिजली कंपनी के एमडी श्री तोमर ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था, मानसून सत्र के मेंटेनेंस की गतिविधियों, समय पर तय लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण, नए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पालन के साथ करने, सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों के समय पर समाधान, कंपनी के ऊर्ज एप व पोर्टल पर आए आवेदनों का समय सीमा में समाधान करने, पीएम सूर्य घर योजना के आवेदनों के तत्काल मंजूरी इत्यादि विषयों पर अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं, कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं, व्यापारिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए प्रदान की जा रही सुविधाओं पर भी बात की। इस अवसर पर कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक रिंकेशकुमार वैश्य, उज्जैन के अधीक्षण यंत्री पीएस चौहान के साथ ही कार्यपालन यंत्री रामप्रताप सिंह, सतीश कुमरावत व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।