प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व काल का कार्यकर्ता होना हम सबका सबसे बड़ा सौभाग्य- राजीव खंडेलवाल
देवास। देव शिल्पी विश्वकर्मा भगवान की जयंती के उपलक्ष्य पर तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा की जयंती तथा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को धूम-धाम से मनाया गया तथा सेवा पखवाड़े का भी शुभारंभ हुआ।
देवास के कालानी बाग में कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। भगवान विश्वकर्मा को नमन किया तथा प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की शुभकामना प्रेषित कीं।
जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री के राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके जन्मदिवस से प्रारंभ हो रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की जानकारी कार्यकर्ताओं से साझा की। आगामी 15 दिवस तक चलने वाले सेवा पखवाड़े में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए किए गए कार्यों को विस्तार से बताया तथा प्रधानमंत्री द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए उनकी प्रशंसा की तथा सभी कार्यकर्ताओं से उनके किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों को निचले स्तर तक प्रचार-प्रसार का आग्रह किया।
स्वतंत्रता के बाद 60 सालों तक देश में राज करने वाले देश को वो वैभव नहीं दिला सके जो प्रधानमंत्री मोदीजी ने दिलाया है। आज मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। ये उनकी कार्य कुशलता को प्रदर्शित करता है। भगवान विश्वकर्मा देव शिल्पी थे, उसी प्रकार एक शिल्पी की ही भांति प्रधानमंत्री राष्ट्र एवं समाज को गढ़ रहे हैं। पूरे देश के कामगारों के लिए मोदीजी ने आज प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया है, जिसमें शिल्पी समुदाय को स्वरोजगार के लिए एक लाख से तीन लाख तक के ऋण की सुविधा दी गई है। सर्व समाज का कल्याण ही भाजपा का ध्येय है।
कार्यक्रम में पार्षद आलू साहू सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी एवं सह मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने संयुक्त रूप से दी।