शिक्षा
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उत्साह के साथ मनाएंगे गुरु पूर्णिमा पर्व
देवास। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास में उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन कल किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रबुद्ध नागरिक, गणमान्य व्यक्ति, गुरुजन आदि उपस्थित रहेंगे। साथ ही गुरु पूर्णिमा उत्सव का पल प्रतिपाल कार्यक्रम मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण महाविद्यालय में विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों को दिखाने की व्यवस्था की गई है।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसपीएस राणा ने कहा, कि शासन के निर्देशानुसार गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रबुद्धजनों और गुरुजनों को आमंत्रित किया गया है।